भोपाल ब्रेकिंग:-
वाणिज्यकर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने पेश किया अपने 1 साल का लेखा जोखा।
आबकारी विभाग के विषय मे बोले ।
मदिरा की नई दुकान खोले बिना पिछली साल की तुलना मे 17.10 प्रतिशत अधिक प्राप्त हुआ राजस्व।
इस साल 8522 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।
लगभग 64 शॉप कव्वाल लाइसेंस जारी जिससे 7 करोड रुपए का अतिरिक्त राजेश।
शराब पर लगने वाला वेट टैक्स को 5% से बढ़ाकर 10% किया गया। जिससे शासन को ढाई सौ करोड रुपए अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ।
वन क्षेत्र व पर्यटन क्षेत्रों में अवैध शराब सेवन को रोकने के लिए रिसोर्ट बार लाइसेंस की फीस कम की गई जिससे कि अवैध शराब पर रोक लगाई जा सके।
वर्ष दो हजार अट्ठारह उन्नीस में दिए गए राजस्व के लक्ष्य 2500 करोड़ था जबकि 2019 में लगभग 13000 करोड़ रुपए का संशोधित लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
वाणिज्य कर विभाग द्वारा 1 वर्ष में किए गए कार्यों के विषय मे बोले।
पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग राजस्व अर्जित करने के वाले विभागों से 2018 19 में लक्ष्य 5300 करोड़ था जबकि 5304.77 करोड़ राजस्व प्राप्त किया गया जो कि 10.20 प्रतिशत अधिक है।