*भोपाल ब्रेकिंग न्यूज़*
*नगर निगम की मनमानी से परेशान व्यापारी*
बता दें कि महीनों से नगर निगम के चक्कर लगा रहे हैं पर नगर निगम का इस ओर ध्यान ही नहीं तारीख पे तारीख तारीख पे तारीख से परेशान व्यापारी ने मीडिया को अपनी आपबीती सुनाई व्यापारी सुरेश शर्मा का कहना है कि हमारी फर्म रामजाने ट्रेडर्स से जो भी माल उठा गया रात के अंधेरे में नगर निगम भरकर ले गई जो कि मैंने कर्ज लेकर रेत गिट्टी बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का व्यवसाय शुरू किया था हमारे अलावा भी वहां अन्य लोग रेत गिट्टी का व्यवसाय कर रहे हैं मगर मात्र हमारे साथ ही क्यों नगर निगम द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा है व्यापारी शर्मा का कहना है अगर नगर निगम जुर्माना करती है तो हम जुर्माने की पर्ची कटाने को भी तैयार हे मगर नगर निगम के अधिकारी हमसे बात ही नहीं करना चाहते
पाा