बीआरटीएस के बस स्टॉप की फेयर कलेक्शन मशीन पर चला अश्लील वीडियो

 होशंगाबाद रोड स्थित विद्यानगर बस स्टॉप पर लगी ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन मशीन की स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने का मामला सामने आने के बाद भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) से लेकर नगर निगम तक में हड़कंप मच गया।


वीडियो के सामने आने से बीसीएलएल, नगर निगम और मशीन ऑपरेट करने वाली मेसर्स हरमन इंटरनेशनल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी शिकायत करने पुलिस के पास पहुंचे। 28 अक्टूबर को मशीन में छेड़छाड़ कर वीडियो अपलोड किया गया और किसी जिम्मेदार को इसका पता ही नहीं चला।


अब मशीन पर होने वाले ट्रांजेक्शन में भी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। बीसीएलएल के डायरेक्टर केवल मिश्रा को गुरुवार को यह वीडियो मिला। विद्या नगर के स्टॉप पर ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन मशीन की स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलता दिख रहा है।