शेयर बाजार / सेंसेक्स 1075 अंक चढ़कर 39090 पर, निफ्टी 329 प्वाइंट ऊपर 11603 पर बंद

 शेयर बाजार में शुक्रवार की तेजी का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सेंसेक्स 1,075.41 अंक की बढ़त के साथ 39,090.03 पर बंद हुआ। यह 17 जुलाई के बाद सबसे उच्च क्लोजिंग स्तर है। कारोबार के दौरान 1,426 प्वाइंट चढ़कर 39,441.12 तक पहुंचा था। निफ्टी की क्लोजिंग 329 अंक ऊपर 11,603.40 पर हुई। इंट्रा-डे में 421 अंक चढ़कर 11,694.85 का स्तर छुआ था। विश्लेषकों के मुताबिक सरकार द्वारा शुक्रवार को कॉर्पोरेट टैक्स घटाने और शेयर बाजार में टैक्स संबंधी राहतों के ऐलानों का असर सोमवार को भी जारी रहा।


2 सत्रों में निवेशकों को 10.35 लाख करोड़ रुपए का फायदा
सेंसेक्स शुक्रवार को 1921 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस तरह दो सत्रों में सेंसेक्स 2,996 अंक चढ़ा। यह लगातार 2 सत्रों में अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है। इस तेजी से निवेशकों को 10.50 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप सोमवार को 148.89 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। पिछले गुरुवार को यह 138.54 लाख करोड़ रुपए था।


सरकार के फैसलों से निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा: एक्सपर्ट


कोटक महिंद्रा एएमसी की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड ऑफ इक्विटी रिसर्च, शिबानी कुरियन का कहना है कि कंपनियों का मुनाफा बढ़ाने के नजरिए से कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती करना एक बड़ा कदम है। सरकार के फैसलों से निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा। शेयर बाजार के टेक्निकल एनालिस्ट सुनील मिगलानी ने दैनिक भास्कर APP से बातचीत में कहा कि इस हफ्ते बाजार में तेजी का दौर जारी रहने की उम्मीद है।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि कॉर्पोरेट टैक्स घटाने से भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में सकारात्मक संदेश गया है।